
दिन के झगड़े में रात को चौकीदार की हत्या को अंजाम
दिन के झगड़े में रात को चौकीदार की हत्या को अंजाम
पाली
जिले के खिंवाड़ा कस्बे में चौकीदार की हत्या का राजफाश किया गया। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया की मुक्तिधाम के चौकीदार की हत्या के मामले में पुलिस ने 44 वर्षीय शैतानराम थौरी निवासी बलाव लुहारियां जिला बांसवाड़ा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह खिंवाड़ा समेत आसपास इलाके में गांव-गली में घूम कर कैंची-चाकू को धार लगाता था। रात को मुक्तिधाम के पास मीणा समाज की ओर से बनाए बरामदे में सो जाता था। पास ही मुक्तिधाम है जिसकी निगरानी करने वाला 65 वर्षीय जसाराम मेघवाल भी आता-जाता था। आरोपी ने बताया कि वे दोनों कई बार अक्सर साथ बैठ रात में शराब पीते थे। बुधवार दिन में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसी रात को शराब के नशे में आरोपी शैतानराम ने वृद्ध के सिर पर लाठी से वार किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले में खिंवाड़ा थाना प्रभारी मनमंत आडा की टीम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का राजफाश किया हैं।
0 Response to " दिन के झगड़े में रात को चौकीदार की हत्या को अंजाम"
Post a Comment