-->
अहमदाबाद ठहराव में अगले 70 दिनों तक ट्रेनों में अस्थाई परिवर्तन

अहमदाबाद ठहराव में अगले 70 दिनों तक ट्रेनों में अस्थाई परिवर्तन

 अहमदाबाद ठहराव में अगले 70 दिनों तक ट्रेनों में अस्थाई परिवर्तन


पाली

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास का काम चल रहा है। इसके चलते जोधपुर मंडल से चलने और यहां से गुजरने वाली 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में अगले 70 दिनों तक ट्रेनों में अस्थाई परिवर्तन किया जा रहा है। ये ट्रेनें अहमदाबाद की जगह अब साबरमती स्टेशन पर ठहराव करेंगी। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 8-9 पर रेलवे ओवर ब्रिज एवं एयर कोनकोर्स के निर्माण के संबंध में तकनीकी कार्य कराए जा रहे हैं। इसके चलते 5 जुलाई से 12 सितंबर तक जोधपुर की सूर्यनगरी सुपरफास्ट रणकपुर एक्सप्रेस हड़पसर सुपरफास्ट और चैन्नई सुपरफास्ट सहित कुल 12 ट्रेनें 70 दिनों तक अहमदाबाद नहीं जा पाएंगी।

जोधपुर और अहमदाबाद से गुजरने वाली ये 12 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

ट्रेन नंबर 20495 जोधपुर-हड़पसर एक्सप्रेस 5 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे आगमन व 5.30 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 20496 हडपसर-जोधपुर एक्सप्रेस का 5 जुलाई से सुबह 7.20 बजे आगमन 7.30 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस का 5 जुलाई से सुबह 3 बजे आगमन व 3.10 बजे प्रस्थान होगा।ट्रेन नंबर 22738 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का 6 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22664 जोधपुर-चैन्नई एग्मोर एक्सप्रेस का 8 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22916, हिसार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 8 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 12998 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 10 जुलाई से सुबह 7.10 बजे आगमन 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22724 श्रीगंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस का 5 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आगमन, 7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 14707, लालगढ़-दादर एक्सप्रेस का 5 जुलाई से रात 9.50 बजे आगमन, 10 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्स्प्रेस का 5 जुलाई सेरात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22992, भगत की कोठी-क्लसाड़ एक्सप्रेस का 9 जुलाई से रात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 20943, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेसका 10 जुलाई से सुबह 5.25 बजे आगमनव 5.35 बजे प्रस्थान होगा।

0 Response to "अहमदाबाद ठहराव में अगले 70 दिनों तक ट्रेनों में अस्थाई परिवर्तन"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#