देसूरी: पाली SP आदर्श सिंधु के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन “प्रहार”

DD RAFTAAR
By -
0

 देसूरी: पाली SP आदर्श सिंधु के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन “प्रहार”

AI GEN IMAGE



DD RAFTAAR NEWS

पाली। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन “प्रहार” के तहत देसूरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा और बाली वृत्ताधिकारी पारसाराम चौधरी के सुपरविजन में देसूरी पुलिस ने आना–गिराली सड़क मार्ग पर गौशाला के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध कार की तलाशी में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया।

पुलिस ने कार से 88 किलो 450 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस ने दो कार व जब्त मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फरार तस्कर की तलाश तेज कर दी गई है।

देसूरी पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)