पाली: NH-162 पर सोजत के सांडिया के पास सड़क हादसा

DD RAFTAAR
By -
0

 पाली: NH-162 पर सोजत के सांडिया के पास सड़क हादसा

AI GEN IMAGE
DD RAFTAAR NEWS 


सोजत। राष्ट्रीय राजमार्ग-162 पर सांडिया के पास बुधवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस चालक सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने की कोशिश में वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क किनारे असंतुलित हो गई।

हादसे में बस में सवार एक युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को सोजत हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया, जहां उपचार जारी है।

गनीमत रही कि बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित रहे।

घटना की सूचना मिलते ही चंडावल पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेकर यातायात को सुचारू कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)