ब्रेकिंग न्यूज़ – सोजत NH-162 पर 3 ट्रेलरों की जबरदस्त भिड़ंत
DD RAFTAAR NEWS NATION
सोजत (राजस्थान):
आज सुबह NH-162 पर सोजत के शहीद भंवर सिंह पेट्रोल पंप सरहद के पास तीन ट्रेलरों की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान जयसिंह (उम्र 23 वर्ष) निवासी भगोनापुर, जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। एम्बुलेंस कर्मियों ने गंभीर घायल को सोजत राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे हाइयर सेंटर रेफर किया गया।
घटना की जानकारी पर ड्यूटी ऑफिसर दौलतराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ