शादी के सातवें दिन दूल्हे अनीस की हत्या, दुल्हन रुखसाना और प्रेमी गिरफ्तार – परिवार बोला: “पता होता तो निकाह ही नहीं कराते

DD RAFTAAR
By -
0

 

बस्ती: शादी के सातवें दिन दूल्हे अनीस की हत्या, दुल्हन रुखसाना और प्रेमी गिरफ्तार – परिवार बोला: “पता होता तो निकाह ही नहीं कराते”

DD RAFTAAR MEDIA, बस्ती
प्रकाशित: 22 नवंबर 2025 | 



बस्ती जिले में नवविवाहिता रुखसाना द्वारा अपने पति अनीस की हत्या कराए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शादी के सातवें दिन ही युवती ने अपने प्रेमी रिंकू कनौजिया के साथ मिलकर नए-नवेले पति की हत्या की साजिश तैयार की थी।

वारदात: रास्ता पूछने के बहाने रोका, माथे में गोली मार दी

गुरुवार की देर शाम बेदीपुर गांव के 28 वर्षीय अनीस बाजार से लौट रहे थे। घर से करीब 150 मीटर पहले एक बाइक पर आए दो युवकों ने रास्ता पूछने के नाम पर उन्हें रोका और उनके माथे पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे, लेकिन हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए।

परिजन अनीस को अयोध्या के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में खुलासा: पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड

पुलिस ने जांच शुरू की तो पहली नजर में ही पत्नी रुखसाना पर शक हुआ। कॉल रिकॉर्ड की जांच में प्रेमी रिंकू कनौजिया से लगातार बातचीत और वारदात से पहले का संपर्क सामने आया। इसके बाद पूरी साजिश का खुलासा हो गया।

शुक्रवार को पुलिस ने रुखसाना, उसके प्रेमी रिंकू कनौजिया और हत्या में शामिल नाबालिग को हिरासत में ले लिया। तमंचा, कारतूस का खोखा और उपयोग की गई बाइक बरामद कर ली गई है।

शादी के सात दिन बाद ही बना डाला खतरनाक प्लान

रुखसाना की शादी 13 नवंबर को गोंडा जिले के बैयनमवा पुरवा गांव की रहने वाली रुखसाना का निकाह बस्ती के बेदीपुर निवासी अनीस से हुआ था। शादी के चार दिन बाद वह भात खाने ननिहाल महुआडाबर गई, जहां अपने प्रेमी से मिली और पति की हत्या की योजना बनाई।

एसपी अभिनंदन के अनुसार, रुखसाना और रिंकू लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और शादी के बाद भी संपर्क में थे। परिवार ने रुखसाना की शादी अनीस से करा दी, जिससे वह नाराज थी। इसी वजह से दोनों ने मिलकर अनीस को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

गांव में सन्नाटा, परिवार शर्मिंदा

रुखसाना के मायके गांव बैयनमवा पुरवा में शुक्रवार को गहरा सन्नाटा छाया रहा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोमती यादव ने बताया कि गांव का हर व्यक्ति स्तब्ध है। रुखसाना के परिजन भी सदमे में हैं।
रुखसाना के पिता ने बस इतना कहा—
“अगर पता होता कि वह ऐसा करेगी तो उसका निकाह ही नहीं कराते… अब सब खत्म हो गया है।”

पुलिस ने क्या कहा

एसपी बस्ती के मुताबिक:

  • रुखसाना ने प्रेमी के साथ मिलकर अनीस की हत्या कराई

  • नाबालिग दोस्त बाइक चला रहा था

  • कॉल रिकॉर्ड और साक्ष्यों के आधार पर साजिश का खुलासा

  • तीनों आरोपी गिरफ्तार

  • घटना में इस्तेमाल हथियार और बाइक बरामद

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)