
स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार
स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार
फाइल फोटोजयपुर
जयपुर स्टेडियम को बम से उड़ाने के मेल भेजने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं । उसने ऐसा करने की वजह एक तरफा प्यार के चलते महिला डार्क वेब का इस्तेमाल करते हुए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम सहित 11 राज्यों में बम की धमकी के झूठी मेल भेजी थी। अब आरोपी महिला को अहमदाबाद की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने देश के 11 राज्यों में ई-मेल से बम की धमकी दे चुकी थी। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि महिला को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए जयपुर लाया जाएगा।डीसीपी ने बताया कि अहमदाबाद साइबर क्राइम यूनिट पिछले काफी समय से अलग-अलग राज्यों में बम की झूठी धमकियां भरे ई-मेल करने वाले की तलाश में जुटी थी। मामले में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी रेनी जोशील्डा निवासी चेन्नई को अरेस्ट किया था। उसने चेन्नई से बीई करने के साथ ही रोबोटिक्स का कोर्स किया है। आरोपी महिला फिलहाल डेलॉयट में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है। उसका दिविज प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति से एकतरफा प्रेम संबंध था। उससे वह शादी करना चाहती थी। दिविज प्रभाकर ने फरवरी 2025 में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके चलते वह दिविज प्रभाकर के नाम से कई ई-मेल आईडी बनाकर उसे फंसाना चाहती थी। वह धमकियां भेजने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करती थी। वह कभी भी अपने डिजिटल ट्रेल का खुलासा नहीं करती थी।
ये लिखा होता था मेल में
मेल में लिखा होता था कि हम साल 2003 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ रेप करने वाले के बारे में पुलिस का ध्यान आकर्षित करने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल कर रहे हैं। दो लोगों ने पीड़िता से दहेज में एक करोड़ रुपए मांगे। मैं राजस्थान सरकार से विनती करता हूं कि रेप के आरोपी को गिरफ्तार करे।
0 Response to "स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली महिला आरोपी गिरफ्तार "
Post a Comment