-->
सड़क हादसे में वृद्धा की मौत युवक घायल

सड़क हादसे में वृद्धा की मौत युवक घायल

 सड़क हादसे में वृद्धा की मौत युवक घायल 

 

पाली 

ब्यावर जिले के रायपुर में एक  ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 60 साल की महिला की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा घायल हो गया। हादसा सोमवार दोपहर रायपुर मारवाड़ उपखण्ड के ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर हुआ। रायपुर थाने के हेड कांस्टेबल मल्लाराम ने बताया- एक ही परिवार के लोग दो बाइक पर सवार होकर रायपुर आये थे। यहां से वापस लौटते समय झुठा क्षेत्र के एक होटल के पास हादसा हो गया। इस हादसे में एक बाइक पर सवार एक युवक पारस 45 और उसकी मां पूकी देवी 60 को ट्रक ने टक्कर मार दिया।राहगीरों की सूचना पर टोल कंपनी की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों को रायपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने पारस की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया है। वहीं जांच में पता चला कि पूकी देवी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके शव को रायपुर के उप जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

0 Response to "सड़क हादसे में वृद्धा की मौत युवक घायल"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#