
तालाब में डूबने से युवक की मौत
तालाब में डूबने से युवक की मौत
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणजयपुर
अजमेर जिले केकड़ी शहर थाना क्षेत्र के जूनियां कस्बे में मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। पुलिस ने बताया की जूनियां निवासी किशोर 40 पुत्र भैरूलाल कोली सोमवार दोपहर को साथियों के साथ तालाब में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के दौरान युवक तालाब के दलदल में फंस गया। इस दौरान मछली निकाल रहे अन्य साथियों ने भी उसे बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन दलदल की वजह से सफल नहीं हो पाए। हादसे के बाद अन्य साथी बाहर निकल गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में पानी के बीच दलदल में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक के शव को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद से शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मृतक शादीशुदा है। उसके दो लड़कियां व एक लड़का है। मृतक मजदूरी का काम करता है। बारिश होने की वजह से वह काम करने नहीं गया था। ओर हादसे का शिकार हो गया।
0 Response to "तालाब में डूबने से युवक की मौत "
Post a Comment