-->
बस की टक्कर से रिटायर्ड शिक्षक की मौत

बस की टक्कर से रिटायर्ड शिक्षक की मौत

 बस की टक्कर से रिटायर्ड शिक्षक की मौत 


पाली

पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के पिलोवनी गांव में एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी । हादसे में बुजुर्ग घायल हो गया जानकारी के अनुसार एक रिटायर्ड हेड मास्टर को सोमवार सुबह वॉकिंग करते समय तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। गंभीर हालात में उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। जहां उन्हें जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना पाली जिले के खिवाड़ा थाना क्षेत्र के पिलोवनी गांव के समीप रोहिणी माता मंदिर के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है। हमेशा की तरह रिटायर्ड हेड मास्टर 75 वर्षीय मंगलसिंह पुत्र जीवनसिंह राजपुरोहित सुबह करीब 6 बजे घर से वॉकिंग के लिए निकले। गांव के रोहिणी माता मंदिर के पास वे वॉकिंग कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे निजी बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। मृतक का शव  हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

0 Response to "बस की टक्कर से रिटायर्ड शिक्षक की मौत "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#