
स्वयंसेवकों के 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन
स्वयंसेवकों के 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन
फाइल फोटोपाली
जिले में नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के तहत जिले में 500 नए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 23 से 30 जून 2025 तक इच्छुक नवयुवक एवं युवतियां प्रात 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला सहायता कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के तहत अपने कर्तव्यों पर राष्ट्र की सेवा करने को तत्पर नवयुवक व युवतियां आवेदन मय दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है तथा एक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते है। शिविर में भाग लेने के लिए नवयुवक व युवतियों को स्वयंसेवकों के लिए प्राकृतिक आपदा के लिए बचाव कार्य में निपणु विशिष्ट योग्यता धारक जैसे तैराक गौताखोर वाहनचालक अग्निशमन डिप्लोमा प्रशिक्षित नर्सिंग डिप्लोमा एनसीसी या स्काउट राजकीय शारीरिक शिक्षक पटवारी ग्राम विकास अधिकारी सेवानिवृत सैनिक आगनवाडी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी इत्यादी में से जो भी नागरिक सुरक्षा कार्याे के लिए विशेष योग्यता रखते है उनको प्राथमिकता दी जाएगी। स्वयंसेवक के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि नये नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के मनोनयन के लिए गौताखोर व तैराक के लिए 160 भारी वाहन के लिए 160 नर्सिंग इंजीनियर इलेक्ट्रीशियन वैल्डर प्लम्बर,एनसीसी स्काउट अग्शिमन या आपदा प्रबंधन में डिग्री या डिप्लोमाधारी के लिए 180 कुल 500 स्वयंसेवक के पद है। इसके लिए आवेदक को फाईल कवर मय लैस विशिष्ट योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चार पुलिस विभाग द्वारा जारी नवीनतम चरित्र प्रमाण पत्र मतदान परिचय पत्र आधार कार्ड बैंक पास बुक राशन कार्ड एवं शिक्षा संबंधी प्रमाण प्रत्र प्रस्तुत करने होंगे।
0 Response to " स्वयंसेवकों के 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, 30 जून तक करें आवेदन"
Post a Comment