-->
प्रेमिका की सगाई से नाराज युवक ने प्रेमिका की कर हत्या  दी

प्रेमिका की सगाई से नाराज युवक ने प्रेमिका की कर हत्या दी

 प्रेमिका की सगाई से नाराज युवक ने प्रेमिका की कर हत्या दी


पाली 

उदयपुर  हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेमिका की सगाई से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। युवक ने युवती को होटल में मिलने बुलाया जहां बातचीत के दौरान विवाद होने पर गुस्से में लड़की का सिर जोर से दीवार पर मार दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद युवक ने ब्लेड से खुद के हाथ की भी नस काट ली। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया की ऋषभदेव हाल हिरणमगरी निवासी निकिता पुत्री ओमप्रकाश त्रिवेदी की हत्या की गई। आरोपी युवक सेक्टर-3 निवासी विजय भोई है। युवती प्राइवेट कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। हिरणमगरी में भाई के साथ किराए पर रहती थी।सगाई के बाद बात करना बंद कर दी थी। थानाधिकारी ने बताया की दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। एक-दूसरे से प्रेम संबंध थे। परिवार को युवती और युवक के प्रेम संबंध के बारे में पता था। दोनों अक्सर मिलते रहते थे। इसकी भनक परिवार वालों को लग गई थी। घरवालों ने निकिता को समझाया और गांव बुला लिया। दूसरे लड़के से सगाई कर दी। उसने युवक से बात करना बंद कर दिया था। जब सब कुछ ठीक चलता देख कुछ दिन पहले ही निकिता के घरवालों ने उसे पढ़ाई पूरी करने के लिए उदयपुर भेजा था। युवक ने युवती से आखिरी बार मिलने की इच्छा जताई। सोमवार को उसे परशुराम स्थित होटल कासा गोल्ड में मिलने बुलाया। जहां दोनों के बीच सगाई की बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद युवक ने उसका सिर दीवार में जोर से मार दिया। युवती अचेत होकर गिर गई। युवक ने खुद भी सुसाइड की कोशिश की। ब्लेड से हाथ की नस काटी लेकिन दर्द सहन नहीं कर पाया। होटल से सीधा एमबी हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। युवती होटल के कमरे में ही पड़ी रही और मौत हो गई। आरोपी होटल में ही शव छोड़कर भागा था। उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया था। होटल के कमरे की आज सुबह सफाई करने स्टाफ पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और होटल में दर्ज आईडी के आधार पर आरोपी तक पहुंची। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए।

0 Response to "प्रेमिका की सगाई से नाराज युवक ने प्रेमिका की कर हत्या दी"

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#