-->
फायरिंग में एक युवक घायल

फायरिंग में एक युवक घायल

 फायरिंग में एक युवक घायल 


पाली

पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बाइक पर आए दो बदमाशों ने होटल पर बैठे युवक पर फायर कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। वारदात के बाद बदमाश मौके  से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे गुजरात रेफर किया। इधर पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है।सुमेरपुर थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खिंची ने बताया कि घटना सुमेरपुर के जवाई बांध रोड स्थित रामनगर के पास एक होटल पर सोमवार रात करीब सवा नौ बजे हुई। कोलीवाड़ा निवासी अभिमन्युसिंह व बिसलपुर निवासी सीपीसिंह हाल सुमेरपुर बाइक से होटल पर आए और वहां बैठे पदमसिंह पर फायर कर दिया। पदमसिंह के आंख के नीचे छर्रे लगे। जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुजरात रेफर किया गया। बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

0 Response to "फायरिंग में एक युवक घायल "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#