NH-325 उम्मेदपुर के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर
DD RAFTAAR NEWS
📍 पाली | तखतगढ़
पाली जिले के तखतगढ़ क्षेत्र में NH-325 पर उम्मेदपुर के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
🚑 हादसे में घायल
- शेषाराम (मोरूआ निवासी) – गंभीर हालत में CHC ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
- खीमाराम – मृतक शेषाराम की बाइक पर सवार, घायल।
- पूजा – दूसरी बाइक पर सवार, घायल।
- रतनाराम – पूजा का भाई, हादसे में बाल-बाल बचा।
🏥 उपचार
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत CHC पहुँचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल शेषाराम को बचाया नहीं जा सका।
🚨 पुलिस जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
DD RAFTAAR NEWS – तेज़, सटीक, निष्पक्ष।

एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ