-->
पिकअप में घुसी बेकाबू कार चार की मौत

पिकअप में घुसी बेकाबू कार चार की मौत

 पिकअप में घुसी बेकाबू कार चार की मौत 

 

जयपुर 

बारां में एक सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। गड्डा बचाने की कोशिश में कार बेकाबू होकर आगे चल रही पिकअप में घुस गई।  कार सवार लखनऊ (यूपी) से कोटा जा रहे थे। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गजनपुरा में हाड़ौती पैनोरमा के पास हुआ। बारां डीएसपी ओमेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार देर रात हुए हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवती ने कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इसके बाद इन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां से घायल युवती को कोटा रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लखनऊ के रहने वाले नमन चतुर्वेदी 25 दिल्ली के राहुल प्रकाश 30 गोरखपुर की अंशिका मिश्रा 25 और लखनऊ की जया शर्मा 25 के तौर पर हुई है। जया शर्मा ने कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। वहीं हादसे से पहले का कार का एक वीडियो भी सामने आया है। कार पेट्रोल पंप पर रुकी थी। पंप संचालक नारायण ने बताया कि युवक-युवतियों ने यहां पेट्रोल भरवाया, लेकिन पैसे नहीं दिए। पेट्रोल पंप संचालक बोला बिना पैसे दिए भागे।

0 Response to "पिकअप में घुसी बेकाबू कार चार की मौत "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#