
मुख्य मार्ग पर जलभराव से परेशान कस्बे वासियों ने मार्ग किया अवरुद्ध
Saturday, July 5, 2025
Comment
मुख्य मार्ग पर जलभराव से परेशान कस्बे वासियों ने मार्ग किया अवरुद्ध
पाली
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में मुख्य मार्ग पर पानी के भराव से परेशान कस्बे वासियों का प्रशासन में खिलाफ भारी आक्रोश नजर आया शनिवार को कस्बे के लोगों ने सोजत आऊवा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर नगरपालिका व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग रोक दिया गया है । जिसे प्रशासन ने एक घंटे बाद खुलवाया गया ।
0 Response to "मुख्य मार्ग पर जलभराव से परेशान कस्बे वासियों ने मार्ग किया अवरुद्ध "
Post a Comment