
सुसराल के लिए निकले युवक का नाडी में शव मिला
सुसराल के लिए निकले युवक का नाडी में शव मिला
पाली
ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के गांव नीमगढ़ में एक नाड़ी से 35 वर्षीय युवक का शव मिला है।सुचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह बकरियां चराने गए बच्चों ने नाड़ी में शव देखा तो गांव में सूचना दी सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने शव की पहचान जयसिंह के रूप में की। सदर थाने से एएसआई प्रकाशसिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को बाहर निकालकर शिनाख्त की कार्रवाई की गई। मृतक के पिता हमतासिंह ने बताया कि जयसिंह शनिवार सुबह ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था। नाड़ी में शव मिलने की परिस्थितियों को देखते हुए परिजन मौत पर संदेह जता रहे हैं। जयसिंह के दो छोटे बच्चे हैं जो ननिहाल में पढ़ाई कर रहे हैं। उसकी पत्नी भी अधिकतर मायके में रहती थी। जब जयसिंह गांव आता था तो पत्नी को बुला लेता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई प्रकाशसिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को ब्यावर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
0 Response to "सुसराल के लिए निकले युवक का नाडी में शव मिला "
Post a Comment