-->
 घर में घुसकर परिवार पर हमला तीन घायल, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

घर में घुसकर परिवार पर हमला तीन घायल, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

 घर में घुसकर परिवार पर हमला तीन घायल, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव 

 

पाली 

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के चिरपटिया गांव में आपसी कहासुनी के बाद देर रात 30-40 लोगों ने एक मकान में घुसकर परिवार पर लाठी सरिया और धारदार हथियार हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मारवाड़ जंक्शन थाने का घेराव किया। उन्होंने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने 11 जनों को हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मारवाड़ जंक्शन में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। सीओ सोजत जेठूसिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश में जुटे है। पुलिस जानकारी  के अनुसार मंगलवार को दो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। समझाइश पर दिन में मामला शांत हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के 30-40 लोग रात करीब साढ़े 10 बजे जोगाराम देवासी के घर में लाठी-सरिया और धारदार हथियार लेकर घुसे और परिवार हमला कर दिया। जिसमें तीन जने घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीण बुधवार सुबह मारवाड़ जंक्शन पहुंचे और थाने का घेराव किया। हमले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए मारवाड़ जंक्शन अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। वहीं चिरपटिया गांव में भी पुलिस के जवान तैनात किए। सीओ सोजत सिटी जेठूसिंह मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी भारतसिंह रावत मय जाप्ता मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाइश कर मामले को शांत किया और पुलिस द्वारा की गई अभी तक की कार्रवाई से अवगत करवाया।

0 Response to " घर में घुसकर परिवार पर हमला तीन घायल, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#