
4 मोटरसाइकिलों में भिड़ंत 6 लोग घायल राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
4 मोटरसाइकिलों में भिड़ंत 6 लोग घायल राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
पाली
जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के ओटवाला गांव के पास चार बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। जिन्हे सायला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर कर दिया गया।पुलिस ने बताया ओटवाला गांव के पास मंगलवार दोपहर में दो बाइकों आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसी दौरान सायला की ओर से आ रही दो बाइक भी टकरा गई। चारों बाइकों पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से सायला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां इलाज के बाद गंभीर स्थिति में 4 लोगों को रेफर कर दिया।
ये हुए घायल
सायला के ओटवाला गांव में सड़क हादसे में सायला निवासी तेजाराम 30 पुत्र जुठाराम चौधरी चैनपुरा निवासी भबूताराम 35 पुत्र शवाराम मुकेश कुमार 18 पुत्र ओखाराम मोहनराम 32 पुत्र निबाराम खरल गांव निवासी तगाराम 60 पुत्र पदमाराम मेघवाल व फुसाराम 45 पुत्र छोगाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू करवाया।
0 Response to " 4 मोटरसाइकिलों में भिड़ंत 6 लोग घायल राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल "
Post a Comment