-->
प्रदेश में खुशहाली एवं सुखद बारिश को लेकर बालाजी को 171 किलो का चढ़ाया रोट

प्रदेश में खुशहाली एवं सुखद बारिश को लेकर बालाजी को 171 किलो का चढ़ाया रोट

 प्रदेश में खुशहाली एवं सुखद बारिश को लेकर बालाजी को 171 किलो का चढ़ाया रोट 

 

पाली

पाली जिले के खिंवाङा कस्बे में प्रदेश में खुशहाली की कामना और सुखद बारिश को लेकर मंगलवार की शाम को कस्बें के आराध्य देव बालाजी महाराज  को 171 किलो का रोट चढ़ाया गया। कस्बे के  व्यापार संघ एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वाधान एवं सहयोग से मंगलवार की शाम को बालाजी प्रसादी स्थल 171 किलो का रोट बनाया गया। तत्पश्यात ढोल नगाड़ों के साथ बालाजी महाराज के जयकारों के साथ शोभा यात्रा के साथ रवाना हुए जो प्रसादी स्थल से बस स्टैण्ड मुख्य बाजार होते हुए बालाजी मंदिर पहुंची तत्पश्चात मंदिर पुजारी प्रकाश रावल ने पूजा अर्चना कर 171 किलो का रोट भोग चढ़ाया गया। 


 इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष दलपत सिंह नेमाराम माली बालाजी ट्रस्ट सचिव एडवोकेट निर्मल आचार्य जगदीश प्रजापत कुमाराम मेघवाल रोकड़ शर्मा ओम माली वोराराम  आचार्य महेंद्र मांडोत रमेश आचार्य संजय आचार्य, नरेश मेघवाल सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद थे।

0 Response to "प्रदेश में खुशहाली एवं सुखद बारिश को लेकर बालाजी को 171 किलो का चढ़ाया रोट "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#