-->
हैदराबाद जयपुर फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग 165 यात्री सवार थे उड़ान भरने के 44 मिनट बाद एयरपोर्ट लौटा

हैदराबाद जयपुर फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग 165 यात्री सवार थे उड़ान भरने के 44 मिनट बाद एयरपोर्ट लौटा

 हैदराबाद जयपुर फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग 165 यात्री सवार थे उड़ान भरने के 44 मिनट बाद एयरपोर्ट लौटा 


जयपुर

हैदराबाद से जयपुर आ रहे विमान की हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही आपात लैंडिंग करवाई गई। करीब 44 मिनट तक सफर करने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी का पता चला जिसके बाद फ्लाइट को बीच रास्ते से ही वापस हैदराबाद भेजा गया। वहां विमान को लैंडिंग होने के बाद उसकी 2 घंटे तक जांच की और तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया गया। इसके बाद विमान को वापस जयपुर के लिए रवाना किया गया। इसे पूरे घटनाक्रम से विमान में मौजूद सभी यात्रियों में घबराहट हो गई। हैदराबाद से जयपुर के लिए सुबह 6.32 बजे रवाना हुई जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-815 अपनी रुटीन उड़ान के तहत हैदराबाद से जयपुर के लिए सुबह 6.32 बजे रवाना हुई। हैदराबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट को फ्लाइट में किसी तकनीकी खराबी का पता चला। इसके चलते विमान को हैदराबाद के ही एयर स्पेस से वापस एयरपोर्ट लाया गया और उसकी आपात लैंडिंग करवाई गई। विमान को एयरपोर्ट पर उतारने के बाद करीब 2 घंटे तक इंजीनियर्स ने जांच पड़ताल की और विमान में आई खराबी को ठीक करके उसे वापस सुबह 9.31 बजे जयपुर के लिए रवाना किया। हालांकि विमान में तकनीकी खराबी की पूरी डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।

फ्लाइट में 165 यात्री सवार थे

इस विमान में करीब 165 यात्री और क्रू-मेंबर सवार था।करीब 44 मिनट तक हवा में रहने के बाद यात्रियों में भी घबराहट हो गई। हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित हैदराबाद उतारा गया। इस कारण फ्लाइट लेट हो गई। विमान का जयपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 8.52 बजे था। लेकिन ये विमान सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर पहुंचा।

एयर इंडिया की फ्लाइट हवा में 20 मिनट रही होल्ड

इधर जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम के कारण आज शाम को एक एयर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर एयर स्पेस में 20 मिनट तक होल्ड पर रखा गया। इस दौरान विमान ने 3 चक्कर जयपुर में लगाए। नोटम का समय पूरा होने के बाद विमान को रनवे पर उतरने की अनुमति दी गई। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-2862 जयपुर एयर स्पेस में शाम करीब 4 बजे पहुंच गई। जबकि जयपुर एयरपोर्ट पर नोटम का समय 4.30 बजे तक का है। नोटम समय में पहुंचने के कारण विमान को 20 मिनट तक एयर स्पेस में ही होल्ड रखा गया और 4.30 बजे बाद विमान को उतरने की अनुमति दी गई।

0 Response to "हैदराबाद जयपुर फ्लाइट का इमरजेंसी लैंडिंग 165 यात्री सवार थे उड़ान भरने के 44 मिनट बाद एयरपोर्ट लौटा "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#