-->
बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

 बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार 


पाली 

पाली में घर के बाहर खड़ी एक बाइक चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। जिले के तखतगढ़ के बाण्डी गली रहने वाले छगनलाल 48 पुत्र वीसाराम ने तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि 22 मई को उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी। 23 मई को सुबह बाइक गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज में एक संदिग्ध नजर आया। उसकी तलाश शुरू की और मामले में जालोर जिले के जेतपुरा आहोर निवासी दलाराम 33 पुत्र देदाराम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद की। आरोपी इस तरह की वारदातें पहले कितनी कर चुका है इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी को पकड़ने में तखतगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल सांवलाराम की मुख्य भूमिका रही।

0 Response to "बाइक चोरी के मामले में एक गिरफ्तार "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#