-->
 पाली में ढोंगी बाबा ने नाबालिग से किया रेप

पाली में ढोंगी बाबा ने नाबालिग से किया रेप

 पाली में ढोंगी बाबा ने नाबालिग से किया रेप 

       आरोपी बाबा स्ट्रक्चर पर ले जाते पुलिसकर्मी 

पाली

पाली में नाबालिग लड़की से ढोंगी बाबा ने रेप किया। घरवालों ने बाबा को पकड़ लिया और जमकर  धुनाई की जिससे उसके पैर तोड़ दिए। परिजनों के मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस स्ट्रेचर पर बाबा को कोर्ट में पेश करने ले गई। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। मामला जेतपुर इलाके का है। SHO राजेंद्रसिंह ने बताया की एक धार्मिक स्थल पर जालोर के शांतिपुरा निवासी ईश्वर उर्फ दाता 40 पिछले पांच साल से पूजा-पाठ करता था। एक महिला 8 साल के बेटे को बीमारी होने पर बाबा के पास इलाज कराने आई। बाबा ने कहा कि बच्चे को दो महीने यही रखना पड़ेगा । फिर वह ठीक हो जाएगा। ऐसे में महिला धार्मिक स्थल पर बने एक कमरे में अपने बेटे और पति के साथ रहने लगी। पति यही से दिन में काम पर चला जाता था। विवाहिता की नाबालिग बेटी जो12वीं क्लास में  पढ़ती है अपने दादा-दादी के पास रहती थी। 15 जून को वह मां के पास धार्मिक स्थल पर आई। जिसे देख बाबा की नीयत खराब हो गई। 16 जून की रात बाबा ने नाबालिग से रेप किया। लड़की ने फोन कर मामा को बाबा की घिनौनी हरकत की जानकारी दी। लड़की के परिजनों ने 17 जून की रात सोते बाबा से जमकर मारपीट की। लाठी-डंडों से उसके पैर तोड़ दिए। धार्मिक स्थल के लोगों ने बाबा को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। इधर लड़की ने 18 जून को जेतपुर थाने में बाबा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने 23 जून को बाबा को अरेस्ट कर लिया।मंगलवार को बाबा को पाली के अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। लड़की के घरवालों ने बाबा के पैर तोड़ दिए थे। ऐसे में वह चल नहीं पा रहा था। उसके पैर फ्रेक्चर होने के चलते पुलिस उसे स्ट्रेचर पर लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस आरोपी को डेढ़ बजे जेल लेकर पहुंची। लेकिन बीमार होने पर उसे प्रशासन ने जेल में रखने से मना कर दिया। इस पर जेल के डॉक्टर ने उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के जेल वार्ड के लिए रेफर कर दिया।

0 Response to " पाली में ढोंगी बाबा ने नाबालिग से किया रेप "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#