
लव मैरिज से खफा होकर युवक की दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
लव मैरिज से खफा होकर युवक की दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
जयपुर
जयपुर में दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। ड्यूटी पर जाते समय शनिवार सुबह 10 बजे बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। हमला करने वाले बदमाश युवक की पत्नी के रिश्तेदार हैं। जो लव मैरिज करने से नाराज थे। पुलिस हत्या के शक में ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या में यूज किए खून से सने मिले मोटे पत्थर को जब्त किया है। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। SHO मुकेश मीना ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर के पशु हटवाड़ा निवासी गोविंद प्रजापत 27 की हत्या हुई है। सालभर पहले उसने परसवाली ढाणी निवासी पायल सैनी से लव मैरिज की थी। उसके बाद गोविंद अपनी पत्नी पायल के साथ परसवाली ढाणी के पास सप्तऋषि कॉलोनी में मकान बनाकर रह रखा था। गोविंद के घर और ससुराल में सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी थी। पिछले लम्बे समय से गोविंद जलेब चौक के पास चाय की दुकान चला रहा। सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी थी। पिछले लम्बे समय से गोविंद जलेब चौक के पास चाय की दुकान चला रहा था। करीब 2 महीने पहले ही उनके घर बेटी का जन्म हुआ था। शनिवार सुबह रोज की तरह गोविंद बाइक लेकर घर से निकला था। दुकान पर जाते समय अज्ञात हमलवारों ने पशु हटवाड़ा चौकी के पास घेर कर गोविंद पर हमला किया। दिनदहाड़े हमलावरों ने रोड पर पटककर गोविंद से मारपीट की। बड़े पत्थर से गोविंद का सिर कुचलकर हत्या कर दी। लोगों की सूचना पर जयसिंहपुरा खोर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हत्यारे फरार हो गए। पुलिस को गोविंद के पास एक बैग मिला, जिसमें पासबुक, पैसे और गले में पहनने का जंतर है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। लाश के पास मिले खून से सने बड़े पत्थर को जब्त किया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी भिजवाया। मृतक की मां रजनी प्रजापत ने गोविंद के ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि गोविंद और पायल ने अपनी मर्जी से लव-मेरिज की थी। इससे पायल के घरवाले नाराज चल रहे थे। उन्होंने कई बार गोविंद और हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। मुझे शक है ड्यूटी जाते समय गोविंद ही हत्या रणजीत ओमप्रकाश अजय व उनके अन्य परिवारवालों ने मिलकर की है। पुलिस ने हत्या के शक में गोविंद के सुसराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
0 Response to "लव मैरिज से खफा होकर युवक की दिनदहाड़े पत्थर से सिर कुचलकर हत्या"
Post a Comment