-->
युवक की लहूलुहान सिर कटी लाश मिली

युवक की लहूलुहान सिर कटी लाश मिली

 युवक की लहूलुहान सिर कटी लाश मिली 


पाली

राजसमंद में दिनदहाड़े एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की गर्दन को बेरहमी से काटा गया  जिसके कारण उसका अधिकांश हिस्सा धड़ से अलग हो गया। पुलिस को आशंका है कि धारदार हथियार से युवक की गर्दन पर कई वार किए गए। एएसपी महेन्द्र पारीक ने बताया कि कांकरोली-भीलवाड़ा मार्ग पर कांकरोली से कुछ दूरी पर प्रतापपुरा पुलिया पर करीब एक बजे लहूलुहान हालत में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। इस पर एसपी मनीष त्रिपाठी समेत कांकरोली पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। सबूत जुटाए शव की शिनाख्त शेर सिंह 35 पुत्र जोधसिंह राजपूत निवासी खाखरमाला पुलिस थाना आमेट के रूप में हुए। पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। घटना स्थल के पास खड़ी युवक की बाइक भी जब्त कर ली गई है। प्रारंभिक तौर पर मौत संदिग्ध है और हत्या की आशंका है। जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावर कार में बैठकर आए थे और बाइक सवार पर पीछे से हमला किया गया है। हालांकि सभी एंगल से मामले की जांच जारी है। फिलहाल शव को आरके हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। युवक विवाहित था। घटना की परिजनों को सूचना दे दी गई है।

0 Response to "युवक की लहूलुहान सिर कटी लाश मिली "

Post a Comment

DD RAFTAAR NEWS MEDIA

#

DD RAFTAAR NEWS

#

DD RAFTAAR

DD RAFTAAR NEWS

#