
दुकान की आग को काबू करते समय करंट लगने से दुकानदार की मौत
दुकान की आग को काबू करते समय करंट लगने से दुकानदार की मौत
पाली
पाली जिले के धांगड़वास गांव में स्टेट हाईवे 58 पर रविवार देर रात किराना दुकान में आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हजारों रुपए का सामान जल गया। इसी दौरान दुकान की आग बुझाते समय बाहर लगी लोहे की जाली में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे में धांगड़वास निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र भंवरलाल मेघवाल की मौत हो गई। मृतक घर के बाहर ही किराना दुकान चलाता था। रविवार शाम रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। मध्यरात्रि को बिजली केबल में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे दुकान में आग लग गई। परचून का सामान जलने लगा। धुआं और लपटें उठने लगीं। आग देखकर घरवाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आग बुझाने की कोशिश की। सोजत से दमकल को भी बुलाया गया। इसी दौरान जलती केबल दुकान के बाहर लगी लोहे की जाली से टच हो गई। जाली में करंट फैल गया। हड़बड़ाहट में युवक ने जाली को छू लिया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर शिवपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से उसको सोजत के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
0 Response to "दुकान की आग को काबू करते समय करंट लगने से दुकानदार की मौत"
Post a Comment