
ट्रोले ने बोलेरो को मारी टक्कर महिला की मौत दो घायल
ट्रोले ने बोलेरो को मारी टक्कर महिला की मौत दो घायल
पाली
ब्यावर जिले के जैतारण में हाईवे स्थित निंबोल चौराहे पर बोलेरो को ट्रोले की टक्कर मार दी इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वही महिला का पति और बच्चा हादसे में घायल हो गए। आबूरोड निवासी बोलेरो सवार जोधपुर की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया। एएसआई पूसाराम सांडिया ने बताया की आबूरोड निवासी श्रवण कुमार गौड़ अपनी पत्नी चंदा देवी व बच्चे के साथ बोलेरो में जोधपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोला चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान चंदा देवी ने दम तोड़ दिया। जिसका शव मोर्चरी में रखवाया है। घटना की जांच कर रहे एएसआई पूसाराम सांडिया ने बताया कि आरोपी ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
0 Response to "ट्रोले ने बोलेरो को मारी टक्कर महिला की मौत दो घायल "
Post a Comment